अजमेर में श्वेत क्रांति सहकार सम्मेलन: बारिश में भी किसानों का जनसैलाब, भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता
640 करोड़ रूपये जारी नहीं किये तो किसानों और पशु पालकों के साथ विधान सभा और सचिवालय का किया जायेगा घेराव
यह महाकुंभ सिर्फ सम्मेलन नहीं सरकार को खुली चेतावनी है -- रामचंद्र चौधरी
अजमेर। (राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) अजमेर के तबीजी स्थित पशु आहार केंद्र के निकट एक गार्डन में श्वेत क्रांति सहकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने की।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, सहित अजमेर जिले के कांग्रेस नेताओं व प्रदेशभर के जिला दुग्ध संघ अध्यक्षों की मौजूदगी रही।
मूसलाधार बारिश के बावजूद किसानों और पशुपालकों का जनसैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में किसान भीगते हुए भी सम्मेलन स्थल पर डटे रहे और सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।
किसानों को खून के आँसू रुला रही भाजपा सरकार – जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा –
• “किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज किसानों को खून के आँसू रुला रही है। किसानों को खाद तक नहीं मिल पा रहा, और जहाँ मिल रहा है, वहाँ नकली खाद दी जा रही है। यह गंभीर विषय है और पूरे राजस्थान में किसानों को परेशान किया जा रहा है।”
• उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को ₹5 बोनस देना शुरू किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे रोक दिया। दूध संबल योजना की राशि भी रोकी हुई है।
• “बड़े उद्योगपतियों के लिए पैसे हैं, लेकिन गरीबों को पेंशन, किसानों को दूध का बोनस और बच्चों को स्कॉलरशिप देने तक के लिए पैसे नहीं हैं।”
कानून-व्यवस्था से लेकर बाढ़ तक सरकार विफल – जूली
जुली ने कहा कि राजस्थान में अपराध बढ़ रहा है और माफिया फल-फूल रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि—
• सरकार की कोई मॉनिटरिंग नहीं है।
• बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिल रही।
• मुख्यमंत्री के पास दिल्ली जाने का समय है लेकिन अपने ही प्रदेश के पीड़ितों से मिलने का समय नहीं है।
• डॉक्टर अस्पतालों में नहीं हैं और बीमारियाँ फैल रही
महाकुंभ में उठी दुग्ध उत्पादकों की माँगें
सम्मेलन में दुग्ध उत्पादकों की प्रमुख माँगें दोहराई गईं –
• मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना की ₹320 करोड़ बकाया राशि का तत्काल भुगतान।
• मिड-डे मील योजना की ₹320 करोड़ बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान।
• अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को चारा अनुदान और फसल बीमा राशि देना।
• डेयरी क्षेत्र को कृषि क्षेत्र में शामिल करना।
• IDS कैडर की स्थापना और रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करना।
• किसानों को सेक्स-सॉर्टेड सीमन निशुल्क उपलब्ध कराना और लावारिस सांडों का बंध्याकरण सुनिश्चित करना।
इस अवसर पर पूर्व आर टी डी सी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठोड ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगते हुए कहा की वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए। उन्होंने कहा की लोकतंत्र के साथ छलावा करके लोगों का भरोसा लूट कर सरकार बनी।
अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी का आह्वान
सम्मेलन के अंत में रामचंद्र चौधरी ने सभी किसानों और पशुपालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“यह महाकुंभ सिर्फ सम्मेलन नहीं बल्कि चेतावनी है। अब किसान और दुग्ध उत्पादक अपने हक की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक ले जाएंगे। जब तक हर माँग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा की 2 अक्टूबर से पहले राजस्थान सरकार ने 640 करोड़ का भुगतान नहीं किया तो प्रदेश के किसान और दुग्ध उत्पादक महापड़ाव किया जायेगा।
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने महाकुम्भ में पधारे राजस्थान विधान सभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली , पूर्व आर टी डी सी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठोड , और अन्य अतिथि के लिए कहा की यही मेरे ब्रह्मा ,विष्णु , महेश बनकर आये है चौधरी के इस बयान को लेकर चर्चा व्याप्त है।
कार्यक्रम में अजमेर के पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती , कांग्रेस से विधायक पद की प्रत्याक्षी द्रोपती कोली , सहित अनेक नेतागण और सम्मानीय लोग उपस्थित रहे।