दादी प्रकाश मणि की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर
70 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया
रक्तदान महा कल्याणकारी--- अनीता भदेल
अजमेर। (राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाश मणि की पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, अजमेर के नव-निर्मित मेडिसिन विभाग भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुण्य कार्य में अनेक गणमान्य अतिथियों, चिकित्सकों तथा संस्था के सदस्यों ने सहभागिता की।
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, बी. के. रूपा, बी. के. आशा तथा सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बी. के. इंदिरा बहन ने सभी प्रमुख अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प अर्पित कर हार्दिक स्वागत किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बी. के. रमेश ने बताया की शिविर में डॉ. गोकुल चंद, डॉ. मीणा, डॉ. आशीष अग्रवाल और डॉ. मोहन रायपुरिया सहित अनेक चिकित्सक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
संस्था की समर्पित बहनों एवं भाइयों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा में भागीदारी निभाई। कुल 70 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया, साथ ही रक्त समूह की जांच भी की गई। यह पहली बार था जब इस स्तर का आयोजन मेडिसिन विभाग में किया गया।
बी. के. आशा बहन द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विधायक अनिता भदेल ने कहा, “रक्तदान एक महा कल्याणकारी कार्य है, जिससे असंख्य जीवनों को बचाया जा सकता है। ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।”
कार्यक्रम के समापन पर बी. के. रूपा बहन एवं बी. के. आशा बहन ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बी. के. रूपा बहन ने बताया