सड़क दुर्घटना में बोर्ड टॉपर संध्या की दुखद मृत्यु
पिता के साथ दोपहिया वाहन के पीछे बैठी थी
तेज रफ़्तार ट्रक से बिगड़ा संतुलन
घरवालों का रो रोकर बुरा हाल
शिक्षक और साथी छात्र भी दुखद खबर से स्तब्ध
अजमेर। (राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) अजमेर के फायसागर रोड पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में राजस्थान बोर्ड की टॉपर छात्रा संध्या की दर्दनाक मौत हो गई।
संध्या अपने पिता गजानंद बालोटिया के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर फायसागर रोड से गंज की ओर जा रही थी। रास्ते में एक तेज गति से आ रहे ट्रक, जिसका नंबर PB 06 Y2347 है, ने उन्हें अचानक से ओवरटेक करते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में संध्या ट्रक के पहिए के नीचे आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर भारी यातायात था और ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण वह अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और संध्या जो कि अपने पिता के साथ जा रही थी और स्कूटर की पिछली सीट पर बैठी थी, असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ी और ट्रक का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।जिससे उसका एक पैर अलग हो गया। दूसरा पैर भी बुरी तरह से कुचल गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने गजानंद बालोटिया और उनकी बेटी को संभालने की कोशिश की और एंबुलेंस को बुलाया गया। संध्या को गंभीर अवस्था में राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संध्या की अचानक हुई मृत्यु से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
संध्या न केवल अपने परिवार की आशा थी, बल्कि पूरे स्कूल की शान थी। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में संध्या ने अपने क्षेत्र में टॉप किया था। उसका सपना था कि वह आगे चलकर डॉक्टर बने और समाज की सेवा करे। उसके शिक्षक और साथी छात्र भी इस खबर से स्तब्ध हैं। विद्यालय प्रशासन ने संध्या को एक होनहार, मेहनती और अनुशासित छात्रा बताया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
संध्या के पिता गजानंद बालोटिया ने बताया -