रोटरी क्लब अजमेर द्वारा 'अपना घर आश्रम' को पंखे, टेबल व बेडशीट भेंट
अपनाघर के बुजुर्गों को मिलेगी गर्मी से राहत
अजमेर /(राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) 'अपना घर आश्रम' की ओर से ठाकुर जी के नाम भेजी गई “अपनी जरूरतों की चिठ्ठी” को पढ़कर रोटरी क्लब अजमेर ने सराहनीय पहल की। रोटेरियन अनिरुद्ध वर्मन की प्रेरणा से क्लब सदस्यों ने तुरंत आर्थिक सहयोग एकत्रित कर आश्रम के लिए 8 पंखे, 1 टेबल और 50 बेडशीट्स दान स्वरूप भेंट कीं।
इस मानवीय gesture से आश्रम में रह रहे जरूरतमंद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और उनकी दैनिक सुविधाएं बेहतर होंगी। 'अपना घर आश्रम' के संरक्षक विष्णु गर्ग, अध्यक्ष सतीश राठी व सचिव दिनेशगोयल ने रोटरी क्लब अजमेर के सचिव मनोज डबराल, क्लब लर्निंग फैसिलिटेटर राजीव तोषनीवाल, बी. पी. मित्तल, हनुमान दयाल बंसल, अनिल धारीवाल, गिरीश नारायण माथुर, संतोष शर्मा व धर्मेंद्र दोधानी का आभार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब अजमेर का यह प्रयास समाज में सेवा और सहानुभूति की मिसाल प्रस्तुत करता है। इस प्रकार की पहलें न केवल जरूरतमंदों को सहारा देती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं।