रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो द्वारा मयानी अस्पताल में  नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

नेत्र रोगियों के लिए संजीवनी बना सेवा कार्य

अजमेर।(राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा ) रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के गरिमामयी तत्वावधान में, जिला अंधता नियंत्रण सोसाइटी के सक्रिय सहयोग से आज  मयानी अस्पताल, आशागंज, अजमेर में एक भव्य एवं नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जांच तथा लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नेत्र रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, जहाँ सैकड़ों रोगियों ने नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा प्राप्त की।

 

 
इस सेवा कार्य के अंतर्गत आँखों की सामान्य जांच, मोतियाबिंद की पहचान, दृष्टि परीक्षण, एवं लैंस प्रत्यारोपण की प्रक्रिया सम्मिलित थी। विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की सम्पूर्ण चिकित्सा जांच की गई और ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

 

 
इस  अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 की गवर्नर डॉ. निशा शेखावत ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने शिविर का अवलोकन करते हुए इस प्रकार के जनहितकारी प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो को समाज सेवा के इस उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई दी।

इस  अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 की गवर्नर डॉ. निशा शेखावत ने  मयानी  अस्पताल की निदेशक डॉ रत्ना  थारानी के द्वारा किये जाने वाली सेवा की प्रशंशा करते हुए उनका सम्मान किया। 

  
डॉ. शेखावत ने कहा, “नेत्र स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जो आमजन के जीवन की गुणवत्ता को सीधे प्रभावित करता है। रोटरी क्लब का यह प्रयास न केवल नेत्र रोगियों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी व्यापक रूप से बढ़ावा देगा।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो की अध्यक्ष डॉ ज्योत्सना चंदवानी ने की उन्होंने बताया की क्लब का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा पहुंचाना है विशेष रूप से उन लोगों तक जो आर्थिक और सामाजिक कारणों से इलाज से वंचित रह जाते है उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य इलाज ही नहीं बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है यह शिविर उसी दिशा में एक छोटा लेकिन सार्थक प्रयास है 


क्लब की सचिव सोनिया लख्यानी ने इस शिविर में सक्रीय भूमिका निभाई उन्होंने बताया की शिविर में कुल 250 से अधिक मरीजों की आँख की जाँच की गई जिनमे से 70 मरीजों को लेन्स प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया 


शिविर में आने वाले रोगियों को निशुल्क दवाइयां ,चश्मे ,और परामर्श सेवा भी प्रदान की गई।  मायनी अस्पताल की समर्पित टीम ने चिकित्सा सेवाओं में पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग किया जिसके लिए रोटरी क्लब ने धन्यवाद ज्ञापित किया 





  

Comments