सर्वानन्द विद्या मन्दिर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
बालिकाओं ने सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी
श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
अजमेर / (राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) सुधार सभा द्वारा संचालित आशा गंज स्थित स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार गोयल ने सम्पन्न किया।
इसके पश्चात देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने समस्त उपस्थितजनों को राष्ट्रप्रेम के भाव से ओतप्रोत कर दिया।
कार्यक्रम में वंशिका एवं उसके समूह ने "तिरंगा नहीं झुकने देंगे" गीत पर जोशीली प्रस्तुति दी,
वहीं भव्या एवं ग्रुप ने "माँ तुझे सलाम" गीत पर अत्यंत भावुक और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर सराहना पाई।
जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने "फिर भी दिल है हिंदुस्तानी" गीत पर देशभक्ति की झलक दिखाते हुए उत्साहपूर्ण प्रस्तुति दी।
सीनियर डीपीएस के छोटे विद्यार्थियों ने "आई लव माय इंडिया" गीत पर अपनी प्रस्तुति और गायन से सबका दिल जीत लिया।
शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा 12 में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
कृष्णा सामरिया को ₹20,000 का नकद पुरस्कार, जबकि अफरीद खान एवं मोहित को ₹15,000-₹15,000 की राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त कला वर्ग में कृष्णा सामरिया, विज्ञान वर्ग में रिया शेवानी एवं वाणिज्य वर्ग में हेमलता दोलिया को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चांदी के सिक्के भेंट किए गए।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का भी सम्मान किया गया
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार गोयल, कार्यक्रम के अध्यक्ष विशनदास वासवानी विशिष्ट अतिथि रमेश वलीरामानी एवं रमेश लख्यानी, सुधार सभा के पेट्रन ईश्वर ठारानी, विद्यालय के अध्यक्ष रामस्वरूप विजयवर्गीय सचिव सुश्री माहेश्वरी गोस्वामी एवं दोनो विद्यालयों के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुधार सभा के पैटर्न ईश्वर थारानी और महासचिव माहेश्वरी गोस्वामी ने कहा ---
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूकमणी वतवानी. श्री मुकेश कुमार शर्मा एवं श्रीमती अनिता टाक ने किया।कायक्रम का सयोजन मोनू सर , अरूणा स्वामी एवं अमृता कौर सहित अन्य साथी अध्यापिकाओं ने किया।
इससे पहले माँ भारती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया