अजमेर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध क्रय दर में 1.60 रूपये प्रति लीटर की ऐतिहासिक वृद्धि
रक्षा बंधन से पहले अजमेर डेयरी का बड़ा फैसला, 11 अगस्त से लागू
दूधियों के खिले चेहरे ---- रामचंद्र चौधरी
अजमेर /(राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने जिले के हजारों दुग्ध उत्पादकों को बड़ी राहत देते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। आगामी त्यौहारों और दुग्ध संकलन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संघ ने दुग्ध क्रय दर में 1.60 रूपये प्रति लीटर की महत्वपूर्ण वृद्धि की घोषणा की है। चौधरी की इस घोषणा से दूधियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।
यह नया मूल्य 11 अगस्त 2025 से लागू होगा और इसके अंतर्गत उत्पादकों को अब 880 रूपये प्रति किलो फैट की दर से भुगतान किया जाएगा।
यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है जब महंगाई लगातार बढ़ रही है और दुग्ध उत्पादन में उपयोग होने वाले चारे, दवाइयों एवं अन्य संसाधनों की लागत में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में यह निर्णय दुग्ध उत्पादकों के लिए राहतभरा साबित होगा। बढ़ी हुई दर के तहत दुग्ध उत्पादकों को उनके मेहनत के उचित दाम मिल सकेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें दुग्ध व्यवसाय से जुड़ाव बनाए रखने में सहायता मिलेगी।
संघ ने यह भी घोषणा की है कि वर्तमान में दुग्ध समितियों से प्रति किलो फैट 25 पैसे की जो हिस्सा राशि कटौती की जा रही थी, उसे भी समाप्त कर दिया गया है। अब यह राशि भी सीधे दुग्ध उत्पादकों को भुगतान में जोड़ दी जाएगी। यह बदलाव भी 11 अगस्त से लागू होगा। इस प्रकार, कुल मिलाकर दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर 1.60 रूपये का सीधा लाभ मिलेगा।
हालांकि इस निर्णय से अजमेर दुग्ध संघ पर प्रतिमाह लगभग 15.75 लाख रूपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा, फिर भी संघ ने यह कदम दुग्ध उत्पादकों के हित में उठाया है। यह निर्णय संघ की किसान हितैषी सोच और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।
दुग्ध संघ का यह मानना है कि यदि उत्पादकों को बेहतर दर मिलेगी तो वे अधिक से अधिक दूध उत्पादन की ओर प्रवृत्त होंगे।
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने दुग्ध उत्पादकों से अपील है की वे अपनी-अपनी दुग्ध समितियों पर अधिक से अधिक दुग्ध देकर कर इस बढ़ी हुई दर का लाभ उठाये।