रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क शुद्ध और ठंडे जल की सेवा प्रारंभ
क्लब की महिलाओं ने खुद पोंछा लगाकर सफाई की और "स्वच्छ भारत अभियान" का संदेश भी दिया
अजमेर।(राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क शुद्ध और ठंडे जल की सेवा प्रारंभ की गई। यह सेवा 17 मई से 19 मई तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि तीव्र गर्मी में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और कई बार जल प्राप्त करते-करते ट्रेन छूटने का भी डर बना रहता है। ऐसे में इस सेवा का उद्देश्य है कि प्रत्येक यात्री को समय पर स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। यात्रियों के पास यदि अपनी बोतल या केन हो, तो क्लब की सदस्याएं उन्हें भी भरकर देंगी, ताकि वे अपनी यात्रा सहजता से पूरी कर सकें।
अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी की रानी गोयल ने बताया कि आज 17 मई को इस सेवा का शुभारंभ स्टेशन पर हर्षोल्लास के साथ किया गया।
अजयमेरू लेडीज सोशल सोसाइटी की सदस्याओं ने स्टेशन पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही, क्लब की अन्य सदस्यों ने अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी का भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। जल वितरण के दौरान जब जमीन पर पानी फैल गया, तो क्लब की महिलाओं ने खुद पोंछा लगाकर सफाई की और "स्वच्छ भारत अभियान" का संदेश भी दिया।
अजयमेरू लेडीज सोशल सोसाइटी की सावलीन कौर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर चार अलग-अलग स्थानों पर जल सेवा केंद्र स्थापित किए गए, जहाँ से यात्रियों को सीधे जल वितरित किया गया। इस सेवा में सैकड़ों कैंपर पानी वितरित किया गया।
इस सेवा कार्य में अजयमेरू लेडीज सोशल सोसाइटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी, के साथ ऋतु जैन, प्रमिला मिश्रा ,रानी गोयल, मानसी थारवानी, सवलीन कौर, कुलवंत कौर, त्रिप्ती शर्मा,श्रितमा जैन, मुस्कान शर्मा, निधि जैन, नीरू जैन, शिल्पी जैन,
ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर प्रमिला मिश्रा ने बताया कि अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी की यह पहल न केवल समाज सेवा का उदाहरण है, बल्कि यह यह दर्शाती है कि कैसे गर्मी में एक छोटी सी जल सेवा भी किसी की यात्रा को सुखद और सुरक्षित बना सकती है।
अजयमेरू लेडीज़ सोशल सोसाइटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया की 18 और 19 मई को भी यह सेवा इसी उत्साह और समर्पण के साथ जारी रहेगी।
अजयमेरू लेडीज सोशल सोसाइटी की सावलीन कौर ने बताया
अजयमेरू लेडीज सोशल सोसाइटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया