समर कैंप में बच्चों ने दिखाया उत्साह
श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति द्वारा आयोजित समर कैंप का हुआ उद्घाटन 

 
        अजमेर। (राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में दिनांक 19 मई  से 25 मई  तक आयोजित किए जाने वाले समर कैंप का उद्घाटन सोमवार को सुबह 8:00 बजे समिति के अध्यक्ष ऋषभ सिंह टाल वालों के करकमलों से किया गया।


 
       इस अवसर पर श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति के संयोजक एवं वार्ड 41 के प्रखर वक्ता एवं नागरिक अश्वनी बाजपेई, समिति की सदस्य यशोदा देवी तथा वार्ड 41 के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समिति के अध्यक्ष ऋषभ सिंह टाल वाले ने बताया कि इस कैंप में लगभग 450 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है  रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 1 रुपया लिया गया है।


  बच्चों को यहां समर कैंप में विभिन्न प्रकार की कैटेगरी के तहत भाग लेने के लिए संबंधित कक्षाओं में भेजा गया इसके अलावा योगा अभ्यास भी कराया गया। बच्चे इस समर कैंप में शामिल होने के लिए उत्साहित  बच्चों ने  अपनी अपनी कक्षाओं में प्रवेश किया और कक्षा में मौजूद विषय विशेषज्ञ टीचर्स ने  बच्चों को अभ्यास कराया गया। कैंप में भाग लेने के पश्चात् सभी बच्चों को अल्पाहार कराया गया। 




श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति के द्वारा आयोजित समर कैंप की देखरेख कर रही ममता सोलंकी ने बताया कि इस कैंप के प्रति बच्चों में काफी उत्साह है और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बच्चे काफी जोश में है । 


 
इस अवसर पर
श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष ऋषभ सिंह टाल वालों ने बताया 




Comments