अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी (ALSS) द्वारा नि:शुल्क जल सेवा का हुआ समापन
तीन दिन सर चल रहा था जल सेवा कार्यक्रम
भीषण गर्मी में यात्रियों को ठंडा जल पिलाकर मन हुआ प्रसन्न --- दिशा प्रकाश किशनानी
अजमेर / ( राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी (ALSS) द्वारा नि:शुल्क शुद्ध जल सेवा कार्यक्रम आज समापन हुआ.
अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क शुद्ध व ठंडे जल सेवा का आयोजन किया गया। यह सेवा 17, 18 और 19 मई 2025 को प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक उपलब्ध रही।
अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि तेज़ गर्मी के कारण ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों को शुद्ध पेयजल की अत्यधिक आवश्यकता होती है, लेकिन स्टेशन पर सभी को समय पर पानी उपलब्ध हो पाना अक्सर कठिन हो जाता है। इसी आवश्यकता को समझते हुए क्लब की ओर से यात्रियों को ठंडा, साफ और नि:शुल्क जल प्रदान किया गया।
इस सेवा के दौरान यदि किसी यात्री के पास अपनी पानी की बोतल या केन थी, तो क्लब की सदस्याओं ने उसे भी भरकर देने की सेवा प्रदान की, जिससे यात्री अपनी यात्रा सहज और आरामदायक ढंग से पूरी कर सकें।
19 मई 2025 को इस कार्यक्रम का अंतिम दिन रहा, जिसमें विशेष रूप से जल सेवा के साथ-साथ चावल का वितरण भी किया गया।
इस दिन का आयोजन सेवा भावना से ओत-प्रोत रहा और समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में क्लब की सभी सदस्याओं दिशा प्रकाश किशनानी, कुसुम आर्य,प्रमिला मिश्रा,रानी गोयल, सवलीन कौर, कुलविन्दर कौर, नीरू जैन, ऋतु जैन, मानसी थरवानी, श्रीतमा जैन, शिल्पी जैन,मुस्कान शर्मा, हेमा बुरानी,रीना जैन, अदिति ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी (ALSS) द्वारा आयोजित यह सेवा पूर्णत: सेवा भाव से प्रेरित रही, जिसमें सभी सदस्याओं ने तन, मन और धन से सहभागिता निभाई। इस कार्य ने न केवल जरूरतमंद यात्रियों को राहत पहुंचाई, बल्कि समाज में सेवा के प्रति एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया।
इस अवसर पर अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया
अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी की रीना जैन ने बताया