अजमेर डेयरी संचालक मण्डल की बैठक आयोजित

जिले के दुग्ध उत्पादकों का  जयपुर में आयोजित आज 6 मई का धरना आगामी 14 मई तक के लिए स्थगित

भविष्य में दुग्ध संकलन के आधार पर पशुपालकों के हित में खरीद मूल्य में भी बढ़ोतरी की जाएगी

अजमेर डेयरी के संचालक मण्डल ने उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए बिक्री मूल्य में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया--रामचंद्र चौधरी 

 


           अजमेर।(राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा)अजमेर  डेयरी अध्यक्ष  रामचन्द्र चौधरी ने बताया की अजमेर डेयरी संचालक मण्डल की बैठक में सरस पशु आहार समय पर उपलब्ध कराने तथा मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के बारे में चर्चा की गई। संचालक मण्डल के निर्णयों के बारे में अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि संचालक मण्डल की बैठक में राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) के महाप्रबंधक के. सी. मीणा एवं एफओएण्डएएच के महाप्रबंधक संतोष शर्मा भी उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में आरसीडीएफ के प्रबंध संचालक  श्रुति भारद्वाज ने निर्देश दिए थे।  


    अजमेर के सरस पशु आहार संयंत्र के द्वारा सही तरीके से काम नहीं करने से पशु आहार की कमी होने पर उच्च स्तर से चर्चा हुई। इस समस्या के निदान के लिए आरसीडीएफ ने पशु आहार संयंत्र के प्रबन्ध संचालक सुधांशु गुर्जर का स्थानान्तरण अजमेर से जयपुर कर दिया गया। उनके स्थान पर  डॉ. निधिका जोशी को पशु आहार संयंत्र अजमेर का प्रभारी बना दिया गया है।


      डॉ. निधिका जोशी के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात गत तीन दिन से केटल फीड की रोजाना नियमित सप्लाई चल रही है। लगभग 3500 बेग से 4000 बेग प्रतिदिन मिल रहे है। आगामी 13 मई तक पूरे जिले में समस्त दुग्ध उत्पादकों को पशु आहार उपलब्ध हो जाएगा। 

 
           उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के 5 रूपये प्रति लीटर की 6 माह की बकाया राशि के भुगतान में से आगामी 13 मई तक नवम्बर एवं दिसम्बर के 2 माह का भुगतान भी पशुपालकों को मिल जाएगा। शेष 4 माह का भुगतान भी शीघ्र ही दिया जाएगा। इन आश्वासनों के पश्चात् संचालक मण्डल की सहमति से जयपुर में आयोजित 6 मई का धरना आगामी 14 मई तक के लिए स्थगित किए जाने का निर्णय किया गया। समस्त जिले के दुग्ध उत्पादकों के आज  मंगलवार को जयपुर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। 


           उन्होंने बताया कि अजमेर डेयरी द्वारा उपभोक्ताओं के लिए दुग्ध के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई है। देश की लगभग सभी डेयरियों ने दुग्ध के बिक्री मूल्य में बढ़ोतरी की है। इसके विपरीत अजमेर डेयरी के संचालक मण्डल ने उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए बिक्री मूल्य में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया। साथ ही भविष्य में दुग्ध संकलन के आधार पर पशुपालकों के हित में खरीद मूल्य में भी बढ़ोतरी की जाएगी। 

 
           इस अवसर पर अजमेर डेयरी के प्रबंधक  रामलाल चौधरी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा --- 


 


Comments