एक शाम बाबा श्याम के नाम
उड़ीसा की सुभांगी सोनी और मेवाड के गोकुल शर्मा ने श्याम बाबा के मथुर भजनों की प्रस्तुति दी
अजमेर के विमल गर्ग ने भी श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को रिझाया
अजमेर /(राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) अजमेर के पुलिस लाईन नया बाड़ा में श्याम मित्र मंडल की और से श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या का आयोजन कराया गया।
विगत 4 वर्ष से श्याम मित्र मंडल की और से प्रति वर्ष श्याम बाबा की भजन संध्या पुलिस लाईन क्षेत्र में लगातार करवाई जा रही है
भजन संध्या में इस वर्ष मेवाड से गोकुल शर्मा ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को रिझाया ---- म्हारी काही कोनी माया सब हैं सेठ की माया , व गाड़िया गाड़िया होटला पे नाम लिकियो साँवरिया को , मन नोट चावह दे दे थारो भरियो भंडार तोटो ना पड़े रे तथा राजा राम बनिया वकील भजनों की प्रस्तुति दी
श्रद्धालुओं ने राम पताका लहरा कर राम जी के जयकारे लगाकर नाचते झूमते हुए खुब आनंद लिया
उड़ीसा से आई सुभांगी सोनी ने श्याम बाबा के मथुर भजनों की प्रस्तुति दी-- सिया राम की गली में तुम जाना नाचते मिलेंगे हनुमाना , व सुनले कन्हैया अर्जी हमारी , भरदे रे श्याम झोली भरदे की प्रस्तुति दी
अजमेर के लाडले भजन गायक विमल गर्ग ने खाटू वाला श्याम नीले चड आयो , जाके सिर पे हाथ श्याम धणी को होवे व डमक डम डमरू बाजे रे आदी भजनों पे अपनी प्रस्तुति दी
भजन संध्या में मुख्य आकर्षण अलौकिक शृंगार फूलों की होली इत्र वर्षा अखंड ज्योत भव्य दरबार और जंगल पर्यावरण पर विशेष थीम रखी गई
जिसमे सभी श्याम प्रेमियों को यह प्रण दिलाई गयी की इस वर्ष कम से कम एक पड़े लगाए
एल ई डी का दरबार हर वर्ष लगाया जाता है जिसमें अलग-अलग थीम रखी जाती हैं इस बार 56 भोग के लिए शहर वासीयो ने अपनी श्रद्धा अनुसार अपने-अपने घर से भोग लाकर बाबा श्याम को चढ़ाया पुरुष एवं महिलाओं की अलग-अलग व्यवस्था रखी गई थी इस बार श्याम बाबा के साथ सालासर बालाजी और सांवरिया सेठ जी का भी दरबार लगाया गया