सोफिया कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विदाई समारोह संपन्न
अजमेर। (राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) सोफिया गर्ल्स कॉलेज (स्वायत्तशासी), अजमेर के प्रांगण में तृतीय वर्ष एवं पीजी फाइनल की समस्त छात्राओं हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ द्वितीय वर्ष की प्रतिनिधियों द्वारा उनके स्वागत के साथ हुआ। तत्पश्चात प्रभु की वन्दना के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। इसी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी.
विद्यार्थियों के मनोरंजन हेतु कार्यक्रम के बीच में ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक पहेलियों के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया , जिसमें छात्राओं ने बड़ी ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मध्य मैं विद्यार्थियों को मिस अर्ली बर्ड ,मिस एलिगेंट ब्यूटी ,मिस रपुंजल, मिस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफूल आइज, मिस चार्मिंग, मिस ट्रेडिशनल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस एलीगेंट जैसे आकर्षक टाइटल्स दिए गए.
लेडी ऑफ द डे का खिताब निशिका पवार, एलिजा चिश्ती, स्येदा सुग्रा चिश्ती को दिया गया। विद्यार्थियों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए |
छात्रा प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम खुशनसीब है कि हमें इस कॉलेज में अध्ययन करने का सुअवसर मिला। यहाँ हमें वे सभी अवसर उपलब्ध कराए गए, जो एक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक है। साथ ही प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं सभी प्रवक्तागण का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमें जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। अतः हम इस कॉलेज को कभी भी भूला नहीं सकते|
इसके पश्चात तृतीय वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय वर्ष की छात्राओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा है कि कॉलेज के नियमानुसार अनुशासन में रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी पूर्वक करें।