समर कैंप में विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है बच्चे 

 सीनियर दिल्ली स्कूल में चल रहा है समर कैंप

समर कैम्प सीखने, आत्म-विकास और रचनात्मकता को पहचानने का एक श्रेष्ठ माध्यम-- जयश्री मूलचंदानी   


        अजमेर।(राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा) सीनियर दिल्ली स्कूल साई बाबा मंदिर के पास नेहरू नगर में सुधार सभा द्वारा 
20 मई 2025 से चलाया  जा रहा  समर कैंप  बच्चों के लिए एक रचनात्मक, शैक्षणिक और मनोरंजक अनुभव बनकर उभर रहा है ।



        इस समर  कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है।



     समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया जिनमें चित्रकला, नृत्य, संगीत, योग, हस्तकला, खेलकूद, तथा व्यक्तित्व विकास सत्र शामिल रहे।

 

        हर दिन कुछ नया सीखने और करने की प्रेरणा बच्चों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है ।



         कैंप के आयोजन में शिक्षकों और प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 
शिक्षकों ने  बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए न केवल उन्हें नई-नई कलाओं से परिचित कराया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को भी प्रोत्साहित किया।

 




        
सीनियर दिल्ली स्कूल की प्रिंसिपल जयश्री मूलचंदानी ने बताया की हर वर्ष सुधार सभा की और से समर कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमे अनेक तरह की कलाएं बच्चों को सिखाई जाती है  जैसे डांस ,आर्ट एन्ड क्राफ्ट ,केलीग्राफी ,इंग्लिश स्पोकन ,रीडिंग , पार्लर आदि। 


 

       उन्होंने बताया की इस हेतु तीन बैच बनाये है प्रथम बैच 8  से 9 बजे तक है जिसमे 3 से 7 वर्ष तक के बच्चे है। 

द्वितीय बैच 9 से 10 बजे तक का है जिसमे 8 से 15 वर्ष के बच्चे है 

इसी प्रकार तृतीय बैच  में 15 से अधिक उम्र के बच्चे है और प्रत्येक बैच में लगभग 30 से 40 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है 

    समर कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक बालिका ने बताया --- 


       उन्होंने बताया की कैंप 20 मई से शुरू हुआ है और आगामी 21 जून 2025 को योग दिवस के अवसर पर इसका समापन होगा।  

       सीनियर दिल्ली स्कूल की प्रिंसिपल जयश्री मूलचंदानी का मानना  है की समर कैंप बच्चों के लिए सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि सीखने, आत्म-विकास और रचनात्मकता को पहचानने का एक श्रेष्ठ माध्यम सिद्ध हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह पहल निःसंदेह सराहनीय है और आने वाले वर्षों में इसकी प्रतीक्षा सभी को रहेगी। योग दिवस पर केम्प के समापन पर बच्चे अपने सीखे हुए कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

     सीनियर दिल्ली स्कूल की प्रिंसिपल जयश्री मूलचंदानी ने बताया ---



 




 

   

Comments