सुकन्या योजना , उज्ज्वला योजना , प्रधान मंत्री युवा योजना ,प्रधान मंत्री जन धन योजना को जन जन तक पहुचायेगे --- ऋचा जैन
मोदी की विचारधारा मतलब एक विश्वास की विचारधारा ---डॉ. राकेश मिश्रा
अजमेर। (राजकुमार वर्मा/मनोज वर्मा)
उज्ज्वला योजना , प्रधान मंत्री युवा योजना ,प्रधान मंत्री जन धन योजना सही प्रधान मंत्री की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुचायेगे
यह कहना है नरेंद्र मोदी विचार मंच की प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋचा जैन का ----
आज अजमेर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की राष्ट्रीय बैठक हुई जिसमे राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप सर और उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष व नरेंद्र मोदी विचार मंच के राकेश मिश्रा भी बैठक में मौजूद रहे
नरेंद्र मोदी विचार मंच की प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋचा जैन ने बताया की नरेंद्र मोदी विचार मंच एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन है उन्होंने बताया की हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कई योजनाए चलाई जा रहा है जैसे सुकन्या योजना , उज्ज्वला योजना , प्रधान मंत्री युवा योजना ,प्रधान मंत्री जन धन योजना इन योजनाओं को नरेंद्र मोदी विचार मंच के द्वारा जन जन तक पहुंचाया जाता है हम इन योजनाओं को घर घर तक लेकर जायेगे ताकि प्रधान मंत्री का सुद्र्ड और सक्षम भारत का सपना पूरा हो सके.
इस अवसर पर आर एस एस व उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के राकेश मिश्रा ने कहा की आज देश में लगभग 12000 संगठन काम कर रहे है प्रदेश में 28 संगठन है सबके 28 अध्यक्ष और महामंत्री और सगठन मंत्री है और राज्य में 28 अध्यक्ष यही और कार्यकारणी है उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी की विचार धरा मतलब एक विश्व की विचारधारा है एक संकल्प की विचारधारा है एक कमेंट की विचारधारा है मानवीय मूल्यों की विचारधारा है देश के सभी जाति पंथ के लोगों को आगे बढ़ने की विचारधारा।
उन्होंने कहा की हम लोग चाह रहे है की गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिले-- लेकिन हमारा दुर्भाग्य है की बहुत सारी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जो गाय को आवारा पशु या घुमन्तु पशु या आश्रित पशु बोल देते है ये चीजे गलत है और वर्षा में गाय के रहने का इंतजाम होना चाहिए गाय के भोजन की व्यवस्था गाय के पानी की व्यवस्था करना जरुरी है
राकेश मिश्रा ने उदाहरण देते हुए कहा की जब हम बच्चे थे और हमारी माँ के पास हमें पालने के लिए दूध की व्यवस्था नहीं रही तो हमने गौ माँ के दूध से अपने आप को बड़ा किया और आज हम काम कर रहे है इसलिए गौ माँ को राष्ट्रिय दर्जा देना जरुरी है उन्होंने कहा की सरकार की जो गौ पालन की जो स्कीम है जो सरकार की शासकीय भूमि है उन भूमि को गौ पालन , गौ केंद्र , गौ सरक्षण केंद्र बनाये जाएँ वहां जितने भी किसान है वे अपने खेतों से कुछ हिस्सा गौ के लिए दे दे तो गौ पालन अच्छे से हो सकता है
इस अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच की प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋचा जैन ने कहा ---
नरेंद्र मोदी विचार मंचके डॉ राकेश मिश्रा ने कहा--